Viral Video: यूपी (UP) के हरदोई (Hardoi) में रास्ते को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दबंगो ने लाठी-डंडों से पिटाई शुरू कर दी. इनलोगों ने महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि आपसी रंजिश के चलते दबंगों ने लाठी-डंडे चलाते हुए महिलाओं (women) और बुजुर्गों को भी जमकर पीट डाला. जमीन के सवाल पर हुए इस बवाल में 6 लोग ज़ख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है.
कोतवाली शहर के गुरगुज्जा गांव की ये घटना है. मंगलवार को वहां दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पहले तो बातचीत शुरू हुई, उसके बाद इस तरह का बवाल हुआ कि समूचे गांव में भगदड़ मच गई. दबंग किस्म के लोग लाठी-डंडे लेकर आ गए, फिर क्या था, उन्होंने बगैर किसी की परवाह किये जमकर लाठियां भांजीं. जो भी सामने आया,उसे गिरा-गिरा कर मारा, महिलाओं को बाल पकड़ कर ज़मीन पर गिरा दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे बुज़ुर्गों तक को नहीं छोड़ा, उन्हें भी अधमरा कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.