आपने लोगों को अक्सर कहते सुना होगा कि शौक बड़ी चीज है. ऐसे ही अपने पूल खेलने (Pool Game) के शौक को पूरा करने के लिए गांव के कुछ बच्चों ने देसी पूल टेबल (Pool Tables) बना डाली. वायरल (Viral Video) हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की गांव के कुछ बच्चे मिट्टी के बने पूल टेबल पर मजे से पूल खेल रहे हैं. उन्होंने जुगाड़ से ना सिर्फ पूल टेबल बनाया बल्कि पूल स्टिक और पूल बॉल्स भी बना डाली.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मिट्टी की इस छोटी सी पूल टेबल की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस वीडियो को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 'पिंड दी याद, मौजा ही मौजा.'
Landslide: रूद्रप्रयाग में भूस्खलन से बद्रीनाथ-ऋषिकेश नेशनल हाइवे बंद, भरभरा कर गिरा पहाड़