Villagers Climb Well Without A Rope: मध्य प्रदेश में डिंडौरी जनपद के घूसियां गांव में बून्द बून्द पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ रहा है. लोग थोड़े से पानी के लिए जान को जोखिम में डालते हैं. गांव की हालत ये है ग्रामीण महिलाएं और बच्चियों को जान की बाजी लगाकर पानी के लिए 30 फिट गहरे कुएं में उतरना पड़ता है, जिससे कभी भी पानी के लिए जान जा सकती है.
ये भी पढ़ें| VIRAL VIDEO: दारोगा ने लगाए 'छम्मक छल्लो' पर ठुमके, SP ने किया सस्पेंड
ग्रामीणों ने पानी की समस्या के लिए कलेक्टर के जनसुनवाई में भी आवेदन दिए थे लेकिन गांव के हालात नही सुधरे. बता दें कि ढीमरटोला में लगभग 550 परिवार निवास करते हैं, गांव में पानी के लिए 4 कुएं भी है लेकिन सभी कुएं गर्मी में सूख जाते हैं. इस कुएं के अलावा पानी का कोई साधन नहीं है.