23 Contact Lenses Removed By Doctors: आंखों में कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करना कितना भारी पड़ सकता है. इसका ताजा मामला अमेरिका (America) में सामने आया है. यहां एक महिला को जरा-सी लापरवाही ने अस्पताल पहुंचा दिया. डॉक्टर ने एक महिला की आंखों से 23 कॉन्टैक्ट लेंस (Contact Lenses) निकाले हैं. दरअसल कैलिफोर्निया (California) की ये महिला दिन में कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के बाद रोज रात में सोने से पहले उसे निकालना भूल जाती थी. जबकी कॉन्टैक्ट लेंस को हर रोज इस्तेमाल करने के बाद निकालना जरूरी होती है.
ucknow News: मलीहाबाद में लड़का-लड़की को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, वीडियो हुआ वायरल
तकलीफ होने पर पहुंची अस्पताल
आंखों में एक के बाद एक 23 लेंस इकट्ठा होते गए. जिसके बाद महिला को आंखों में परेशानी होनी लगी. अस्पताल में जब डॉक्टरों ने आंखों की जांच की तो वो भी हैरान रह गए. जिसके बाद डॉक्टर ने महिला की आंखों से एक-एक कर 23 कॉन्टैक्ट लेंस निकाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Mulayam Singh Yadav: SP संस्थापक की नहीं होगी तेरहवीं, गरीबों के लिए अखिलेश निभाएंगे सैफई की परंपरा