Dog And Snake Fight: जब बच्चों की जान पर कोई आंच आती है, तो कोई भी किसी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं. फिर चाहे वो इंसान हो या जानवर. इस बात का सबूत इस वीडियो को देखने से मिल रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो (Viral video) में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता झाड़ियों से एक सांप (Snake) को अपने मुंह में दबोचकर ले आता है, फिर उसे कुत्तों (Dogs) के झुंड के बीच छोड़ देता है. देखने में ऐसा लग रहा है कि वो जहरीले सांप से अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में लगे हैं.
हालांकि कुत्तों से घिरा सांप अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करता है, वो वहां से भागता भी है, लेकिन नाकाम हो जाता है. कुत्ते मिलकर उसे बुरी तरह से घायल करते हैं, और काट-काटकर उसकी जान ले लेते हैं.