आराम से अपनी ऑडी साफ करते इस इंसान को क्या पता था कि अगले लम्हें में इसके साथ क्या होने वाला है. जरा सी चूक के बाद ऑडी (Audi) लगातार पीछे की ओर दौड़ने लगी और मालिक को उसने कुचल डाला. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में इस व्यक्ति को पड़ोसी से बात करते हुए सिल्वर ऑडी टीटी रोडस्टर डीएसजी की छत को पोंछते हुए दिख रहा था.
ये भी पढ़ें: Ukraine में दोबारा खुलेगा भारतीय दूतावास, रूस के हमलों की वजह से पौलेंड शिफ्ट हुआ था
ये व्यक्ति गाड़ी में एंट्री करने की कोशिश करता है. इसी बीच गाड़ी अपने बैक गियर में चलने लगती है और फिर देखते ही देखते आदमी गाड़ी के दरवाजे से टकराते हुए उसके नीचे दब जाता है. वहीं, इस हादसे को अपने सामने होते देख उसका पड़ोसी उसे बचाने दौड़ता है. इस पूरी घटना में कार का मालिक घायल हो जाता है लेकिन लोगों की मदद के बाद उसकी जान जरूर बच जाती है.
ग्रेटर मैनचेस्टर की है ये घटना
घटना शुक्रवार, 6 मई को दोपहर 2 बजे से ठीक पहले अर्नोल्ड स्ट्रीट, बोल्टन, ग्रेटर मैनचेस्टर में हुई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, 'उसने कार को रोकने की कोशिश की, जो मेरे लिए बेवकूफी जैसा था लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरी स्वाभाविक प्रतिक्रिया थी. उसने बताया कि 'कार का मालिक किसी तरह कार में बैठना चाहता था और ब्रेक लगाना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से कार ने उसे टक्कर मार दी और ड्राइवर के बगल के दरवाजे ने उसके सिर और चेहरे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. कार के मालिक को कई तरह के चोटें लगीं. जिसके बाद एक दोस्त उसे अस्पताल ले ले गया.