Viral Video: हाथी ताकत ही नहीं बल्कि चतुराई के मामले में भी ज्यादातर जानवरों से आगे होते है. जिसका सबूत देता ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Punjab News: घर से जेवर और कैश लेकर भागी युवती, और प्रेमी ने कर दी हत्या...शव को गड्ढे में दफनाया
वीडियो में दिख रहा है कि हाथी एक लोहे के बाड़े को पार करने से पहले बार-बार उसे उसे अपने एक पैर से छूकर देखता है, ताकि वो पता कर सके इन तारों में करंट है या नहीं...और करंट ना होने की पूरी तसल्ली होने के बाद ही वो बाड़े को पार करता है.
हाथी की होशियारी की ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई...और अब वायरल हो रहे इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और गजराज की स्मार्टनेस के मुरीद हो रहे हैं.