यूपी (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला कांस्टेबल, अपने दो पुरुष साथियों के साथ फिल्म हीरो नंबर-वन के गाने 'हीरो तू मेरा हीरो है' पर रिएक्शन देती नजर आ रही हैं. टेक की दुनिया में इसे रील कहते. इस दौरान तीनों पुलिसकर्मी हल्के-फुल्के अंदाज में थोड़ी मस्ती करते देखे जा सकते हैं. खास बात यह है कि ये सभी खाकी वर्दी में हैं और रील बनाते हुए ड्यूटी पर थे.
ये भी पढ़ें: BJP पर भड़कीं रेणुका चौधरी, बोलीं- क्या पार्टी में कोई मर्द नहीं, जो नूपुर को बनाया बलि का बकरा
एसपी ने तीनों सिपाहियों को किया सस्पेंड
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आ गया और जिला एसपी ने तीनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. जानकारी के अनुसार वीडियो बनाकर वायरल करने वाली महिला सिपाही का नाम वसुधा मिश्रा है. वसुधा की डेढ़ साल पहले ही पोस्टिंग हुई है. मामला यूपी के हरदोई जिले की शाहाबाद कोतवाली का है. बताया जा रहा है कि वीडियो फरवरी महीने का है.
ये भी पढ़ें: Diesel पर 13 रुपए तो Petrol पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, Gold की कीमतों में भी लगेगी आग