दिल्ली-NCR में दिवाली पर पटाखों पर बैन (Ban on firecrackers) के बावजूद कई इलाकों में पटाखे फोड़े गए. अब ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. गुरुग्राम (Gurugram) में एक चलती कार की डिग्गी पर रखकर स्काई शॉट ( Sky Shot Firecrackers On Moving Car) चलाया गया. वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिकंदरपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर DLF फेज- 3 थाने में केस दर्ज किया है.
Delhi News: दिल्ली में बढ़ेगा ऑटो -टैक्सी का किराया, केजरीवाल सरकार ने दी मंजूरी
दिवाली के दिन बनाया था वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि काले रंग की हुंडई वरना की डिग्गी से स्काई शॉट पटाखा छोड़ा जा रहा है. इतना ही नहीं गाड़ी को ड्राइवर बहुत ही लापरवाही से चला रहा है. गाड़ी शंकर चौक की तरफ से गोल्फ कोर्स रोड की तरफ जाते हुए दिख रही है. आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि दीपावली के दिन गाड़ी की डिग्गी पर रखकर पटाखे छोड़े थे. पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध स्वीकार कर दिया है. तीनों आरोपी दोस्त हैं और पुरानी गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करते हैं.
Delhi news: छठ पूजा से पहले जल बोर्ड के अधिकारी से भिड़े BJP सांसद