Viral Video: अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर (Fitness Trainer) जस्टिन विक्की , (Bodybuilder Justin Vicky) की जिम में वजन उठाते वक्त दर्दनाक मौत हो गई .जस्टिन विक्की अभी सिर्फ 33 साल के थे और वर्कआउट के दौरान 210 किलोग्राम वजन उठाने की कोशिश कर रहे थे. भी बारबेल उनकी गर्दन पर गिरी और गर्दन टूट गई. इस दौरान दिल और फेफड़ों की नसें दब गई और थोड़ी ही देर बाद उनकी मौत हो गयी. दुर्घटना के वक्त जस्टिन इंडोनेशिया के बाली में एक जिम में कसरत कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा 15 जुलाई को हुआ था. जस्टिन की मौत का ये वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्टिन विक्की बाली जिम में अपने कंधों पर बारबेल के साथ स्क्वाट प्रेस कर रहे हैं. इस दौरान वो सीधा खड़ा नहीं हो पाए और उनका संतुलन बिगड़ गया
एक्सपर्ट्स के मुताबिक वेटलिफ्टिंग के दौरान हमेशा दर्ज महसूस होने पर वजन उठाना जारी नहीं रखना चाहिए. वजन उठाते समय पीठ सीधी रखें, तकनीक का इस्तेमाल करें और हैवी वर्कआउट के समय हमेशा जूते पहनें
Bihar viral news: पटना में शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा, जमकर चले लात-घूसे