Viral Video: दोस्ती का रिश्ता, जिसके लिए लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं...दोस्ती की मिसाल वाला एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. एक खूंखार टाइगर गौर को अपना शिकार बना लेता है, फिर क्या...वो अपने जबड़े में गौर को दबोच लेता है...पर तभी गौर के दोस्त ने एंट्री मारी और टाइगर को ही दौड़ा लिया.
ये वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांता नंदा ने अपने अकाउंट @susantananda3 से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, एक दोस्त को मदद चाहिए... टाइगर कर रहा था शिकार, गौर ने अपने दोस्त को बचाने के लिए उसे दौड़ा लिया.' 16 अप्रैल को शेयर किए गए इस 32 सेकंड के वीडियो को हजारों लोगों ने देखा है.
वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लोग इस दोस्ती की जमकर तारीफ कर रहे हैं. @rameshpandeyifs नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, '900-1000 किलोग्राम का वयस्क गौर का शिकार करना किसी भी टाइगर के लिए बहुत बड़ा काम है. ऐसे बड़े गौर को नीचे गिराना एक विकट दाव है इन दोनों जानवरों के बीच की लड़ाई बहुत ही जंगी और खतरनाक होती है और कई बार बाघ को वापस भागना भी पड़ता है.' यह वीडियो ताबोड़ा नेशनल पार्क का बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: यूपी के अमरोहा में बीजेपी ऑफिस में भिड़े दो नेता, जमकर हुई थप्पड़बाजी, देखें Video