Social Media Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कुछ दिलचस्प देखने को मिल ही जाता है... अब एक दादी का वीडियो ही देखिए... ये वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि देखने वालों का हंस हंसकर पेट फूल गया है.
वीडियो में दादी फोन पर बात करते दिखाई दे रही हैं... दादी का अंदाज बता रहा है कि वह हरियाणवी हैं... मामला ऐसा है कि किसी ने फोन करके दादी को थमा दिया... जिसे फोन मिलाया गया, उसने तो नहीं उठाया लेकिन कंप्यूटर जेनरेटेड वॉइस उन्हें जरूर सुनाई दी, जिसमें उनसे कुछ देर बाद कोशिश करने को कहा गया...
ये सुनते ही दादी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया... उन्होंने कंप्यूटर जेनरेटेड आवाज पर ही अपनी भड़ास निकाल डाली... दादी के इसी नादान गुस्से ने मानो हर किसी का दिल भी जीत लिया...
ये भी देखें- RRR Song Naatu Naatu: गजब का वीडियो! 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर झूम उठीं Tesla की कारें