Viral Video: यूपी के मेरठ (Meerut) के पल्लवपुरम (Pallavapuram) में तीन बाइक सवार युवकों से लड़नेवाली एक मर्दानी का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. दरअसल युवती अपनी दादी (grandmother) से छीनी गई कान के कुंडल के लिए बाइक सवार तीन बदमाशों से भिड़ जाती है और लुटेरों को बाइक से गिरा देती है.
Rahul Gandhi की दाढ़ी पर वार-पलटवार, 'मोदी जी की तरह राहुल की दाढ़ी बढ़ाई नहीं जाती, बढ़ जाती है'
लड़की की बहादुरी का ये कारनाम आसपास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. लोग दादी की कुंडल के लिए लड़की के इस जंग की तारीफ कर रहे हैं वहीं पुलिस ने भी तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.