सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, चीन के उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र (North-Western Region of China) में पिछले हफ्ते यह तूफान उठा था. जिसका वीडियो अब सामने आया है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे रेत का तूफान रेगिस्तान से आसमान तक छू रहा है. इस तूफाने ने सूरज को भी ढक लिया है. इस दौरान तूफान की सीटियों जैसी आवाज रुह कंपा देने रही है.
ये भी पढ़ें: Droupadi Murmu: मुर्मू की साड़ी से लेकर अभिवादन तक अलग अंदाज...'जोहार' ने जीत लिया दिल
तूफान के कारण विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बड़े तूफान के कारण विजिबिलिटी 200 मीटर से भी कम रह गई. वहीं एक और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह रेतीला तूफान करीब 4 घंटे तक जारी रहा, इस दौरान तूफान ने चीन के हाईशी मंगोल और तिब्बती स्वशासित क्षेत्र में तबाही मचाई.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra 2022: श्रवण कुमार बन बेटी ने पूरी की नीलकंठ धाम में जलाभिषेक करने की मां की इच्छा
ट्रैफिक पूरी तरह से ठप
इस तूफान की वजह से ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया. तूफान से बचने के लिए स्थानीय निवासियों को पर्यटकों को घरों के भीतर शरण लेनी पड़ी. गनीमत यह रही कि इस तूफान की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ.