राजस्थान (rajasthan) के अजमेर में एक होटल कर्मचारी (hotel staff)से मारपीट के मामले में एक आईएएस अधिकारी गिरधर कुमार और एक आईपीएस अधिकारी सुशील बिश्नोई समेत 5 लोगों को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल इस मारपीट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग होटल के कर्मचारियों को पीट रहे हैं. 11 जून की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद मामले की जांच एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजी विजिलेंस को सौंपी गई. हालांकि इस मामले के आरोपी बिश्नोई का कहना है कि होटल कर्मचारियों ने झूठे आरोप लगाए हैं.
Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई आतंकी घोषित, 13 अन्य गैंगस्टरों के नाम भी शामिल
इस मामले में आरोपी एएसआई रूपाराम, कांस्टेबल गौतम और कांस्टेबल मुकेश को पुलिस लाइन भेजा गया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिये गये हैं. आपको बता दें कि घटना के बाद होटल मैनेजमेंट ने कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज कराया था.