VIRAL VIDEO: पैसों का पेड़ तो हमने किस्सों और कहानियों में खूब गढ़ा है लेकिन आज हम आपको वास्तव में 'पैसों का पेड़' दिखाने जा रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ लोग सिक्कों से लदे पेड़ पर से सिक्के निकालते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को जिस किसी ने भी देखा वो हैरान रह गया. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार के राजगीर का है.
इस वीडियो को anantbihari नाम के यूज़र ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो पर साढ़े चार लाख लाइक्स आ चुके हैं. जहां कई लोग इस वीडियो को देख हैरान हैं तो वहीं कई लोग इसे फेक करार दे रहे हैं. बहरहाल जो भी हो इंस्टाग्राम पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Viral: गाड़ी चलाते वक्त सिर खुजाना पड़ा महंगा, 33 हजार का लगा जुर्माना!