मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो दिल को झकझोर देने वाली है. ये तस्वीर शहडोल मेडिकल कॉलेज (Shahdol Medical College) की है, यहां एक महिला की मौत हुई और उसके परिजनों को शव वाहन नहीं मिला, इसके बाद बेटों को मां का शव लकड़ी की पटरी में बाधकर बाइक से 80 किलोमीटर दूर अपने घर ले जाना पड़ा.
मृतक महिला के बेटों का आरोप है कि उनकी मां को सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद वो अनुपपुर जिले से शहडोल मेडिकल कॉलेज में अपनी मां का इलाज कराने आए थे, लेकिन यहां उचित इलाज नहीं मिलने से उनकी मां की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से उन्हे शव वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया गया. मजबूर बेटों ने बताया कि प्राइवेट शव वाहन वाले ने 5 हजार रुपये मांगें, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे. आखिरकार बेटों ने 100 रुपये की एक लकड़ी की पटिया खरीदी और उसके ऊपर शव को बांधकर बाइक से अपने घर पहुंचे.
ये भी पढ़ें: खुद टीचर ने वीडियो बनाकर खोली सरकारी स्कूल की पोल, देखें VIDEO