Viral Video: आपके घर में भी अगर खाना रखने की व्यवस्था नहीं है और किचन छोटा है तो जरा यहां ध्यान दीजिये. एक शख्स ने साइकिल के टायर से जुगाड़ कर डाइनिंग टेबल बना डाली. ये देसी जुगाड़ ऐसा कि हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 19 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वीडियो में शख्स एक टेबल पर बैठकर खाना खाता है और उसने अपने सामने साइकिल की टायर को एक डंडे के सहारे फिट कर दिया है. फिर उसी टायर पर कई सारे व्यंजन रखकर एक एक कर डिश चुन रहा है.
इस गजब के वीडियो पर यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'मिडिल क्लास के खाने की टेबल' तो किसी ने व्यंग्य करते हुए लिखा, 'भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है.'
बता दें कि इंस्टाग्राम पर ये वीडियो jolil7565 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Viral: एक सेल्फी ने खोला सालों पुराना राज, देखकर पति-पत्नी हुए Shock, गजब का है संयोग