Aligarh: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) कैंपस के एक पार्क में आवारा कुत्तों (dog) के झुंड ने रविवार सुबह टहलने निकले एक व्यक्ति पर हमला कर उन्हें मार डाला. कुत्तों के हमले की यह घटना एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया (viral video) पर उसके फुटेज सामने आए हैं.
पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे एएमयू कैंपस के पास के मोहल्ले के रहने वाले सफदर अली (Safdar Ali), सर सैयद म्यूजियम के पार्क में अकेले टहल रहे थे, अचानक कुत्तों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान कुत्तों ने उन पर बुरी तरह हमला कर उन्हें जमीन पर गिरा दिया. अली ने भागने की कोशिश की लेकिन कुत्तों के झुंड ने उन्हें घायल कर दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.