Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. यहां बिजली विभाग के एक संविदाकर्मी लाइनमैन ने एक दलित युवक (dalit man) को पहले बेरहमी से पीटा, इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने युवक से चप्पल पर थूक चटवाई (forced to lick slipper). मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव का बताया जा रहा है.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बिजली विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए लाइनमैन को सेवामुक्त कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ये घटना 6 जुलाई की है. पीड़ित युवक राजेंद्र पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम बउवार थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश के सागर में सीधी जैसा कांड, युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा
पीड़ित ने बताया कि वह आते साथ मुझे पकड़ लिया और मेरी पिटाई करने लगा और मुझे गालियां भी दी। लाइनमैन उसे मारता रहा और वह छोड़ने के लिए गुहार लगता रहा। लाइनमैन शाम 4 बजे से 7 बजे तक उसे मारता और गाली देता रहा। अन्धेरा होने पर उसने युवक से उठक-बैठक करवाई और अपनी चप्पल पर थूक कर उससे चटवाया।