हाल के दिनों में दुनिया में भारतीयों के खिलाफ नस्लीय हिंसा बढ़ रही है. ताजा मामला यूरोपी देश पोलैंड ( Poland) से आया है. यहां रहने वाले एक अमेरिकी नागरिक ने भारतीय मूल के युवक पर नस्लवादी टिप्पणी (racist comment) की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते में भारतीयों के खिलाफ होने वाली नस्लीय हिंसा की ये तीसरी घटना है.
करीब 2 मिनट 40 सेकंड के वीडियो में एक अमेरिकी (american) भारतीय युवक पर नस्लीय कमेंट कर रहा है और भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहा है. वीडियो में अमेरिकी नागरिक भारतीय व्यक्ति से कह रहा है- तुम पोलैंड में क्यों रह रहे हो। तुम्हें क्या लगता है कि तुम पोलैंड या किसी भी देश में घुस सकते हो। यूरोपियन्स जानना चाहते हैं कि तुम यहां क्यों आए हो. तुम पैरासाइट हो। इनवेडर हो। हम नहीं चाहते की भारतीय यूरोप में रहें। तुम पोलिश नहीं हो। पोलैंड में सिर्फ पोलिश लोग ही रहेंगे। तुम भारत वापस जाओ।
मना करने पर भी भारतीय वीडियो बनाता रहा शख्स
भारतीय युवक ने जब वीडियो बनाने से मना किया तो भी ये युवक नहीं माना और अमेरिकी व्यक्ति ने कहा- ये मेरा देश है, मैं यहां कुछ भी कर सकता हूं. मेरे पास वीडियो बनाने का अधिकार है. अमेरिका में भी बहुत भारतीय हैं. सब जगह भारतीय हैं. तुम लोगों का खुद का देश है, वहां वापस जाओ.
टेक्सास में हुई थी भारतीय महिलाओं से अभद्रता
बता दें कि 21 अगस्त को कैलिफॉर्निया के फ्रेमॉन्ट शहर के टाको बेल रेस्टोरेंट में भी एक भारतीय-अमेरिकी नागरिक ने दूसरे भारतीय को डर्टी हिंदू और डिस्गस्टिंग डॉग कह दिया था. बाद में पुलिस ने हेटक्राइम, सिविल राइट्स के उल्लंघन, असॉल्ट के आरोप में केस दर्ज किया था.