Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह (Viral Viral) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शादी (Wedding Viral Video) का मंडप अखाड़े का मैदान लग रहा है. बताया जा रहा है कि यहां पर मामूली सी बात पर दो पक्षों में मारपीट हो गई और वो भी इतनी की लात घूसे तो ठीक हैं, जिसको जो मिला, वही उठाकर मार रहा है. लोग कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे को मार रहे हैं. तो वहीं महिलाएं भी खींच-घसोट में पीछे नहीं हट रहीं.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स के तरह तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. कुछ लोग तो कह रहे कि ऐसी शादी में जाने से भगवान ही बचाएं, तो कई लोगों की तो हंसी नहीं रूक रही है.
ये वायरल वीडियो लखनऊ के धर्मशाला का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा कि शादी मंडप के दौरान वर और वधू पक्ष में किसी बात को लेकर मतभेद हुआ. इसके बाद देखते ही देखते मंडप अखाड़े का मैदान बन गया. दोनों ओर से कुर्सियां चलीं. लोग लात घूसों से एक दूसरे को पीटने लगे.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो @SabirSh48723440 के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, इसे कहते हैं रंग में भंग पड़ना!
इसे भी पढ़ें- Viral Video: बेहोश दादा को बाइक पर लेकर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घुसा आदमी, देखें Video