viral video: भारतीय पकवानों के दीवानें तो पूरी दुनिया में हैं. इसके एक और दीवाने बनकर सामने आए हैं भारत में जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी (Japani ambassador Hiroshi Suzuki) बनारस (Varanasi) पहुंचे सुजुकी ने गोलगप्पे, चाट, आलू टिक्की जैसे स्ट्रीट फूड का जमकर लुत्फ उठाया. वैसे भी बनारस जाकर कोई पान न खाएं ये तो संभव नहीं है. इसलिए उन्होने विश्व प्रसिद्ध 'बनारसी पान' का भी मजा लिया. स्वाद के चटकारे लेते हुए हिरोशी सुजुकी अपनी खुशी का इजहार भी कर रहे हैं.
जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर वाराणसी का एक वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो गया है. वीडियो में वो वाराणसी की गलियों से गुजरते हुए एक चाट की दुकान पर पहुंचते हैं. यहां पर सबसे पहले माला पहनाकर उनका स्वागत किया जाता है. इसके बाद वहां पर वो गोलगप्पे का आनंद लेते हैं. साथ ही इशारों में कहते हैं कि, ये बहुत ही शानदार है. इसके बाद वो आलू टिक्की का स्वाद चखते हैं और कहते हैं कि, आलू की खुशबू मुंह में भर गई है. ये बहुत ही स्वादिष्ट है. थोड़ी देर बाद वो बहुत सारी पानी पूरी और छोले टिक्की खाते हुए नजर आए और अंत में उन्होंने कहा कि, बहुत अच्छा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जापान के राजदूत ने लिखा कि, 'मैं वास्तव में गोलगप्पे खाना चाहता था, क्योंकि मैंने पीएम मोदी और पीएम किशिदा को एक साथ पानी पूरी खाते देखा था.'