VIRAL VIDEO : यह वायरल वीडियो कानपुर देहात के राजपुर ब्लॉग क्षेत्र के डेरा पैलावर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय (kanpur dehat government middle school) का बताया जा रहा है, जहां बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. सरकारी स्कूल में बच्चों से जबरन झाड़ू (students broom) लगवायी जाती है. स्कूल में झाड़ू ना लगाने पर उन्हें सजा दी जाती है और मारा-पीटा जाता है. सरकारी स्कूलों में बच्चो से झाड़ू लगवाने का एक महीने में ये छठा वीडियो वायरल (video viral) हुआ है.
Teesta Setalvad पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, गुजरात सरकार से पूछा FIR का आधार
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के परिजनों का आरोप है कि एमडीएम के खाने की गुणवत्ता एकदम सही नहीं है. बच्चों के खाने में कीड़े तक निकल आते हैं. शिक्षक अच्छा-अच्छा खाना खाते हैं और बच्चों को कीड़े वाला खाना परोसा जाता है. वहीं कुछ बच्चों का स्कूल में नाम ना लिखने पर ग्रामीणों ने स्कूल परिसर के बाहर खड़े होकर प्रिंसीपल बसीम बानो का विरोध किया.
जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने इस पर कहा कि स्कूलों में सफाई कर्मियों की कमी है और कुछ सफायी कर्मी आते ही नहीं हैं. फिर भी अगर बच्चों से शिक्षकों द्वारा जोर आजमाइश कर झाड़ू लगवायी जा रही है तो बिल्कुल गलत है. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. साथ ही एक बार फिर आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवायी की जाएगी.