Viral video:चेहरे को ज्यादा आकर्षक बनाने और खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप (makeup) सबसे आसान तरीका है. इससे पलभर में आप खुद को भी नहीं पहचान पाते. लेकिन ये क्या मेकअप के बाद बच्चा अपनी मां को नहीं पहचान पा रहा. (kid started crying) सोशल मीडिया (social media) पर महिला के ग्रूमिंग (grooming) का एक ऐसा फनी वीडियो (funny video) सामने आया है जो वायरल हो रहा है. इसमें बच्चा अपनी मां को मेकअप के बाद नहीं पहचान पा रहा है और मां के सामने ही अपनी मां को ढूंढ रहा है. इस दौरान महिला उसे अपने पास बुलाने की कोशिश करती है लेकिन वो रोने लगता है और बार बार अपनी मां को ढूंढ रहा होता है. बच्चे को महिला गोद में उठाती है और चुप करने की कोशिश करती है लेकिन महिला का चेहरा देखते ही वो उसे अनजान समझ बैठता है और उसका रोना तेज हो जाता है.
Action on PFI: बिहार, केरल कर्नाटक में NIA का एक्शन, 25 ठिकानों पर हुई छापेमारी
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर तरह तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूजर्स का कहना है कि चेहरे पर पानी मारो दिख जाएगी मां, वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा है कि मां के पास घर में ज्यादा वक्त नहीं होता और वो तैयार नहीं हो पाती लेकिन जब तैयार होती है तो कई बार ऐसी परिस्थिति बन जाती है. एक यूजर ने लिखा है कि बच्चे ने नहीं पहचाना ये तो चलेगा, लेकिन अगर बच्चे के बाप ने नहीं पहचाना तो क्या होगा?