बॉलीवुड सांग 'मेरा दिल ये पुकारे...' पर वायरल हुए पाकिस्तानी लड़की के डांस वीडियो को भारत में भी कई लोग रीक्रिएट कर रहे हैं. अब सिक्किम में तैनात एक महिला पुलिस ऑफिसर एक्शा केरुंग (Eksha Kerung) ने भी इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो वर्दी में इस ट्रेंडिंग गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लाखों लाइक्स मिले हैं.
बता दें कि केरुंग एक मल्टीटैलेंटेड पुलिस अफसर हैं, जो मॉडल, बाइकर और नेशनल लेवल की बॉक्सर भी हैं. वो टीवी शोज में ही हिस्सा ले चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस हैं. उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी केरुंग की प्रतिभा की तारीफ करते हुए उन्हें वंडर वुमन का टाइटल दे चुके हैं.