Viral video: शराब माफिया तस्करी (liquor mafia smuggling) के लिए कोई उपाए छोड़ते नहीं है. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj, Bihar) में UP बॉर्डर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एंबेसडर को जब्त किया है. जांच के दौरान बेहद चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. वीडियो में देख सकते हैं कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें रखे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
कार पर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) लिखा है. एंबेसडर कार से उत्तर प्रदेश से 597 पीस विदेशी शराब गोपालगंज लाई जा रही थी, जिसे होली में खपाने की तैयारी थी.