Viral Video: गंगा पुल (Ganga bridge) के ऊपर खड़ा प्रेम में निराश युवक का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है. एक के बाद एक वीडियो में वो कभी गाना गाता है तो कभी किसी युवती पर वक्त नहीं देने का आरोप लगाता है. अंतिम वीडियो वो किसी राहगीर की मदद से बना रहा है. इस दौरान वो गंगा में छलांग लगा देता है.
दरअसल ये मामला उत्तर प्रदेश (UP) के गाजीपुर (Ghazipur) जिले के सैदपुर थाना इलाके के गंगा पुल का बताया जा रहा है. यहां शनिवार शाम करीब 5 बजे एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी. अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है. पुलिस गंगा नदी में युवक की तलाश कर रही है. युवक का नाम दीपक सोनकर बताया जा रहा है जिसकी उम्र 22 साल है. दीपक चंदौली जिला के सकलडीहा का रहनेवाला है. युवक ने सुसाइड करने से पहले तीन वीडियो बनाये. पहले वीडियो में युवक बोल रहा है कि ये मैडम हम मर जाएंगे ना तब भी तुम्हारे साथ रहेंगे. तुम टाइम नहीं दे रही हो ना. इसके बाद 'मोहब्बत को भरे बाजार में रुसवा किया तूने' गाने को गाता है. फिर बोलता है कि कब से आजकल आजकल लिख रहे थे ना. आज मेरा अंतिम कॉल है. दुनिया मतलबी है हमारी मैडम. ये मैडम चलते हैं. वहीं, दूसरे वीडियो में युवक अपने किसी भाई का नाम लेते हुए बोलता है कि 'देख ऊ हमरा के मार देलस..हम चलत हई भगवान किहा. भगवान हमार वेट करत बाड़न'
शाम करीब 5:00 बजे जब वो तीसरा वीडियो किसी अज्ञात राहगीर की मदद से बना रहा था तो वीडियो बनवाते हुए उसने गंगा में छलांग लगा दी. युवक को छलांग लगाता देख वीडियो बना रहा व्यक्ति वहीं मोबाइल रखकर फरार हो गया. वहीं दूसरे राहगीरों ने गाजीपुर के सैदपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर मिली मोबाइल, आधार कार्ड व मोटरसाइकिल के आधार पर परिजनों को सूचना दी और युवक की तलाश शुरू की लेकिन अबतक कोई पता नहीं चल पाया है.