हर इंसान के अंदर ईमानदारी भी तभी तक रहती है, जब तक उसे कोई बेईमानी करने का मौका नहीं मिलता है. ऐसा ही एक मामला एनसीआर से सामने आया है. घटना गुरुग्राम (Gurugram) के सहरोल बॉर्डर क्षेत्र की है. जहां दो गमला चोरों (pot thieves) ने सरकारी गमलों पर हाथ साफ करने के लिए काले रंग की लग्जरी कार का इस्तेमाल किया. हालांकि, चोरी की वारदात को अंजाम देते लग्जरी चोरों को ये पता ही नहीं चला कि कब किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: बेकाबू ट्रक ने बुजुर्ग दंपति को रौंदा, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
दरअसल G20 के लिए सरकार की तरफ से पूरे NCR में अलग अलग तरह के फूलों से सजे गुलदस्ते लगवाए जा रहे हैं.
ये भी देखें: शादी में डांस कर रहा था युवक, अचानक पड़ गया दिल का दौरा