Viral Video: नोएडा में एक उबर ग्राहक उस समय हैरान रह गया जब उसे एक उबर ऑटो यात्रा के बाद करोड़ों रुपये का बिल पेश किया गया. ग्राहक दीपक तेनगुरिया ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उन्होने एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि सुबह सुबह उबर इंडिया ने इतना अमीर बना दिया कि उबर की फ्रैंचाइजी लेने की सोच रहा हूं. 62 रुपए में ऑटो बुक की लेकिन तुरंत करोड़पति कर्जदार बना डाला
दरअसल दीपक तेनगुरिया ने नोएडा में एक उबर ऑटो सवारी बुक की, जिसका किराया केवल ₹62 दिखाया गया. हालांकि, गंतव्य पर पहुंचने पर, तेनगुरिया अपने ऐप पर ₹7.66 करोड़ का भारी बिल देखकर आश्चर्यचकित रह गए, जबकि ड्राइवर ने यात्रा समाप्त नहीं की थी. लेकिन जब ड्राइवर आशीष ने उनसे रकम दिखाने को कहा तो दीपक ने फोन स्क्रीन पर फ्लैश किया,7,66,83,762 रुपए. इसमें दीपक से प्रतीक्षा समय के लिए ₹5,99,09189 का शुल्क लिया गया, जिसमें प्रमोशनल छूट के रूप में ₹75 की कटौती की गई. कैमरे के पीछे से एक आवाज़ ने बिल में जीएसटी शुल्क के बारे में पूछा, जिस पर दीपक ने इनकार किया. इस दौरान दोनों को मजाकिया लहजे में बात करते हुए सुना जा सकता है,ये कह रहे हैं कि अगर आपने चंद्रयान बुक किया होता, तो भी यात्रा खर्च कम होता.