Viral Video: मौत के मुंह से निकलना किसे कहते हैं? इस सवाल का जवाब लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से मिला. जहां काल के गाल में एक शख्स ऐसा समाया कि उसकी जिंदगी पर ही आफत बन आई. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अधेड़ उम्र का शख्स स्कूटी से उतरा और बारिश के बहते पानी में लड़खड़ाकर एक नाले में जा गिरा. उसने संभलने की बहुत कोशिश की लेकिन पानी से लबालब सड़क ने उसे संभलने का मौका तक नहीं दिया. उसके गिरते ही आसपास अफरा-तफरी मच गई. लोग उसे बचाने तो आए लेकिन वो नाले से नदारद था. पानी की तेजधार में बह कर वो शख्स दूसरे नाले तक जा पहुंचा. हालांकि उसे अंत समय में नाले के दूसरे छोर से बचा लिया गया. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इंस्टाग्राम पर coach_manjunath_kickboxer अकाउंट से शेयर ये वीडियो देख हर सहम गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि नाले में गिरा शख्स नशे में था. ये वीडियो कहां का है इस बात की भी पुष्टि नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें| Video: मैनपुरी पुलिस मेस में खाने की हकीकत देख गुस्से से लाल हुए SP ने लगाई फटकार, देखें वीडियो