Viral Video: नशे में धुत एक रेलवे ट्रेन टिकट एग्जामिनर यानी TTE की दादागिरी और महिला यात्री (Misbehavior with female passenger in train) के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. बदसलूकी के आरोप में टीटीई को निलंबित (Railway suspends TTE) कर दिया गया है. TV Today की खबर के मुताबिक बेंगलुरू-हावड़ा के बीच चलने वाली हमफसर एक्सप्रेस में महिला यात्रा कर रही थी और यह शर्मनाक घटना बेंगलुरु के पास कृष्णराजापुरम रेलवे स्टेशन पर हुई.
करिश्मा बेहरा (Karishma behera) ने रेलवे TTE संतोष की हरकत के दो वीडियो 14 मार्च को ट्विटर पर शेयर किए थे. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- नशे धुत TTE ने कृष्णराजापुरम रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री को उतार दिया. TTE ने महिला को खींचने की कोशिश की, उसके साथ दुर्व्यवहार किया.