मिजोरम (Mizoram) के मुख्यमंत्री जोरमथांगा (CM Zoramthanga) की बेटी के एक ऑन ड्यूटी डॉक्टर (Doctor) से बदसलूकी और उन पर हमला करने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. उधर अपनी बेटी की दुर्व्यवहार के लिए मुख्यमंत्री को सार्वजनिक तौर से माफी (Apologize) मांगनी पड़ी है.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: MP के 36 जिलों में रेड अलर्ट जारी, अगले 3 दिनों तक हिमाचल समेत कई राज्यों में होगी बारिश
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो (Viral Video) एक प्राइवेट क्लीनिक का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर हमला करती नजर आ रही है. महिला की पहचान मिलारी छांगटे (Milari Chhangte) के तौर पर हुई है. यह महिला मिजोरम के मौजूदा सीएम की जोरमथांगा की बेटी है. वहीं सीएम की बेटी ने जिस डॉक्टर पर हमला किया है उनका डॉ. जोनुना (Dr. Jonuna) बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Keshav Prasad Maurya: केशव प्रसाद मौर्य छोड़ सकते हैं डिप्टी सीएम का पद, मिल सकती है यह बड़ी जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि सीएम की बेटी मिलारी छांगटे बिना अपॉइंटमेंट (Appointment) के डॉक्टर के पास चली गई. जिस पर डॉक्टर ने देखने से मना कर दिया. इसी बात से नाराज होकर मिलारी ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की मिजोरम ब्रांच ने नाराजगी जताई है. हालांकि सीएम ने अपनी बेटी के दुर्व्यवहार से लिए माफी मांग ली है.