कृष्ण नगरी मथुरा के बंदरों की शरारत किसी से छुपी नहीं है. इस बार उनके लपेटे में डीएम साहब आ गए तो मामला VVIP हो गया. दरअसल, मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल (Navneet Singh Chahal) SSP के साथ वृंदावन में जन्माष्टमी पर हुई भगदड़ की घटना की जांच के लिए गए थे. इसी दौरान एक बंदर उनका चश्मा ले उड़ा और सीधे जाकर सीढ़ियों पर बैठ गया. बंदर से चश्मा छुड़ाने के लिए बहुत भीड़ जमा हो गई थी. इसके बाद 2 फ्रूटी में डील फाइनल हुई और बंदर ने चश्मा लौटा दिया.
बता दें मथुरा के वृंदावन में बंदरों की दादागिरी के अक्सर कई वीडियो आते रहते हैं लेकिन इस बार डीएम साहब की वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ हैं.