मोबाइल के बिना आजकल लोगों की जिंदगी अधूरी है, खासकर बच्चे सोते-जागते, खाते-पीते, सिर्फ फोन में घुसे रहते है. अगर उनसे फोन ले लिया जाएं, तो वो धमकी देने लगते हैं. एक बच्चे को मां ने जब फोन नहीं दिया, तो उसने घर में ऐसा हंगामा किया कि उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ये भी पढ़ें : Viral Video: दिल्ली में टीचर ने सिक्योरिटी गार्ड को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घर का किया बुरा हाल
वायरल हो रहे 2.18 मिनट के वीडियो में एक घर अस्त-व्यस्त हाल में दिखा रहा है. घर की सारी चीजें जमीन पर टूटी पड़ी हैं. घर में फ्रिज, टीवी, सोफा आदि जैसी घर की तमाम चीजें तहस-नहस हो चुकी हैं. इन सारी चीजों को तहस-नहस किसी और ने बल्कि 15 साल के लड़के ने किया है, क्योंकि उसकी मां ने उससे फ़ोन ले लिया था.
ये भी पढ़ें : PM Modi Birthday: राष्ट्रपति से राहुल गांधी तक तमाम बड़े नेताओं ने दी बधाई, यहां बंट रहे सोने के सिक्के
IPS ने शेयर किया वीडियो
यह वीडियो आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है- घर पर ये तबाही 15 साल के बच्चे ने मचाई है, क्योंकि उसकी मां ने उसका मोबाइल फोन ले लिया था. दृश्य देखकर साफ है कि माता-पिता के लिए आज की पीढ़ी को मोबाइल की आदत से बचने के साथ ही इमोशंस और एक्शन्स पर नियंत्रण रखने की सीख, परवरिश में देना कितना जरूरी है.