Mother dropped Her daughter in front of bear: ये खौफनाक वीडियो उज्बेकिस्तान (Uzbekistan zoo) के एक चिड़ियाघर का है..जहां एक मां ने अपने तीन साल की मासूम बच्ची को भालू के पिंजरे में फेंक दिया...
आपको सुनने और देखने में ये अजीब लग रहा होगा...लेकिन तस्वीरें झूठ नहीं बोलतीं. गनीमत ये रही कि भालू ने बच्ची को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया...वो उसके पास गया...सूंघा और फिर वापस लौट गया. हालांकि इसी दौरान चिड़ियाघर के छह कर्मचारी आनन-फानन में उस बाड़े में पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 3 साल की इस बच्ची को सिर पर चोट आई है और अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने उसकी मां जो उसे फेंकने के बाद वहां से चली गई थी को गिरफ्तार कर लिया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मासूम बच्ची के साथ ऐसा करने पर उसे कम से कम 15 साल की सजा होगी