स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पीलीभीत (Pilibhit) के पूरनपुर कोतवाली में जमकर नागिन डांस (Nagin Dance) हुआ. खास बात यह है कि कोतवाली में नागिन डांस करने वाले कोई और नहीं बल्कि सिपाही और दारोगा हैं. जिन्होंने सपेरे की धुन पर जमकर डांस किए. नागिन डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में में देखा जा सकता है कि कैसे कोतवाली में जमकर नागिन डांस किया गया. वीडियो में एक सिपाही और दारोगा के अलावा इंस्पेक्टर भी थिरकते नजर आ रहे हैं. उधर इस वीडियो के सामने आते ही कई तरह के सवाल उठने लगे. हालांकि पूरनपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर ने वीडियो पर ही सवाल उठा दिए.
उधर इलाके के सीओ का कहना है कि इंस्पेक्टर समेत पुलिसकर्मियों के डांस का वीडियो संज्ञान में आया है. हालांकि अभी तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है. लेकिन अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है तो तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.