Viral Video: दुनिया भर (world) में बर्फबारी (snow fall)और ठंड (cold) का सितम देखने को मिल रहा है. बर्फीले इलाके इस समय पूरी तरह जमे हुए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें एक शख्स बर्फबारी के बीच बैठकर नूडल्स खाने (Noodle In Snow) की कोशिश करता दिखाई दे रहा है, लेकिन ठंड इतनी ज्यादा है कि हवा लगते ही नूडल्स, चम्मच और बर्तन सब आपस में चिपक जाते हैं. यही नहीं इस दौरान शख्स की दाढ़ी-मूंछ भी बर्फ की वजह से जम गई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है. बताया जा रहा है कि शख्स को नाम जेक फिशर (Jake Fischer) है, जो पेशे से एक एक्टर है.