Indore Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से गरीबी का माखौल उड़ाता एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सब्जी बेचने वाली एक महिला कुछ दबंगों के आगे रहम की भीख मांगती नजर आ रही हैं.
बताया गया है कि इंदौर में ठेले पर सब्जी बेचने वाली इस महिला और उनके बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने एक डॉक्टर को ठेले के आगे से अपनी कार हटाने को कह दिया, बस फिर क्या था...शुरू हो गई डॉक्टर की दबंगई.
कहा जा रहा है कि भड़के डॉक्टर ने अपने कर्मचारियों को बुलाकर पहले मां-बेटे को पिटवाया और बाद में आलू-प्याज रोड पर फिकवा दिए, ठेला भी पलट दिया.
अब, इंदौर के कमिश्नर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का राग अलापा है. मगर ये कार्रवाई कब होगी? ये किसी को नहीं पता.
पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में इस तरह की ये दूसरी घटना है. करीब एक हफ्ते पहले राजधानी भोपाल में एक महिला प्रोफेसर ने फल वाले का ठेला सड़क पर पलट दिया था. इसको लेकर खूब हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें| जब CM के लिए जिला कलेक्टर ने रुकवा दिया ट्रैफिक तो भड़क गए मुख्यमंत्री, देखें पूरी वीडियो