Viral video: कोलकाता में दुर्गा पूजा की अभी से तैयारियां हो रही हैं. इस बीच मेट्रो में साड़ी पहनी एक छोटी सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बच्ची की शरारत भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है.
माथे पर बिंदी, सिर पर मुकुट और मांग टीका लगाए, बालों में जुड़ा और जुड़े में फूल देखकर हर यात्री उसे एक बार जरूर निहार रहा है. बच्ची के पैरों में आलता लगा हुआ है और मां दूर्गा का रूप उसमें नजर आ रहा है.
ये भी पढ़े- शहर में नदी की तरह सड़कों पर बही शराब, 22 लाख लीटर रेड वाइन बर्बाद
मेट्रो में सवार इस नन्ही सी बच्ची की ट्रेन में मौजूद पैसेंजर्स तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते नजर आए. वीडियो में दिख रही बच्ची बेहद प्यारी लग रही है, जिस पर से नजर हटाना मुश्किल है. वहीं बच्ची की प्यारी सी स्माइल भी लोगों का दिल जीत रही है. इंस्टाग्राम पर kolkata_oikkotaan नाम के अकाउंट से इसे शेयर किया गया है.