पालतू जानवरों(Pets) को अक्सर अपने मालिक के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है कभी घर में तो कभी पार्कों में. लेकिन हमारे सामने एक ऐसा वीडियो आया है
जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.इस वीडियो में एक कुत्ते (Dog) को मंदिर (Temples) के अंदर भगवान की भक्ति में लीन देखा जा सकता है.मंदिर में घंटा बजाता ये कुत्ता भगवान की भक्ति में रम गया है.वो घंटा बजा रहा है जिसे देख लोग काफी अच्छे रिएक्शन्स भी दे रहे हैं
ये भी देखें: हादसे का ऐसा वीडियो कि दांतों तले अंगुली दबा लेंगे, कार ने शख्स को 2 बार कुचला