मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक खास क्रिकेट प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. खास इसलिए क्योंकि यहां क्रिकेट खेली तो बल्ले और बॉल से ही जा रही है. लेकिन, खिलाड़ी धोती कुर्ते में और कमेंट्री संस्कृत में हो रही है. यही नहीं खेल के दौरान खिलाड़ी आपस में भी संस्कृत में ही बात कर रहे हैं. अपील भी संस्कृत में हो रही और अंपायर इसका जवाब भी तथास्तु कहकर दे रहे हैं. टीमों में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो संस्कृत महाविद्यालयों से पढ़ाई कर रहे हैं या कर चुके हैं.
प्रतियोगिता के आयोजक का कहना है कि बीते तीन सालों से इसका आयोजन किया जा रहा है. लोगों के उत्साह को देखते हुए अगले साल भी इसका आयोजन होगा, जिसमें दूसरे राज्य की टीमों को भी हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा.