रात के अंधेरे में सड़क किनारे महिला (abused the woman)को गाली देते और मारपीट पर उतर आये ये हैं आजमगढ़ (Azamgarh) के अतरौलिया थाने के थानाध्यक्ष (SHO) अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए जनाब महिला को जूते से मारने और गर्मी निकालने की धमकी दे रहे हैं. थानाध्यक्ष की करतूत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस अधीक्षक (SP) ने मामले की जांच (inquary) के आदेश दिये है
Viral Video: झारखंड में बिहार के युवक ने दी ट्रेन से कटकर जान, देखिए- सुसाइड का दर्दनाक live video
दरअसल अतरौलिया थाना क्षेत्र में आने वाले भोराजपुर कला गांव में भूमि विवाद के बाद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे थे. आरोप है कि थानाध्यक्ष अंधेरे में जबरन एक पक्ष को भूमि पर कब्जा दिलवा रहे थे, इसी बीच दूसरे पक्ष की महिलाएं वहां आ गयीं. इसी दौरान थानाध्यक्ष ने आपा खो दिया और महिला के साथ गाली गलौज करते हुए उससे मोबाइल छिनने की कोशिश की. इस दौरान महिला ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. महिला ने पुलिस अधीक्षक से थानेदार की शिकायत की है और मामले की जांच कर थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.