Viral Video: एक युवक ने रीलबाजी के चक्कर में पुलिस बैरिकेड में ही आग लगा दी. फिर क्या था, पुलिस ने उसे धर लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लिया और निहाल विहार पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ. ANI के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
वायरल वीडियो में दिख रहा कि आरोपी ने बैरिकेड में आग लगाई फिर उसके सामने खड़े होकर रील बनवाई. . इतना ही नहीं, वीडियो शेयर कर युवक ने लिखा कि उसे पुलिस का कोई डर नहीं है. एक दूसरे वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने पश्चिम विहार फ्लाईओवर पर जाम के बीच अपनी गोल्ड-प्लेटेड इसुजु डी मैक्स कार रोकी और वहां पर रील बनवाई. फिर गाड़ी से ही देर तक घूमता रहा.
रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ. शुक्रवार को निहाल विहार पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: ट्रैफिक में भी डिलीवरी मैन ने अटेंड की UPSC क्लास, लोग बोले- ऐसी लगन देख मिलती है प्रेरणा