Viral Video: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) जिले से यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला एक महिला को कमरे में बंद कर जबरदस्ती पकड़ कर रखा हुआ है. महिला खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है लेकिन वो निकल नहीं पा रही है. वीडियो में सुनाई दे रहा है कि कुछ लोग बाहर से दरवाजा खोलने के लिए कह रहे हैं. इस बीच महिला भी चिल्लाते हुए खुद को छुड़ाने की अपील कर रही है. महिला कह रही है "वह मुझे पीट रहा है, प्रताड़ित कर रहा है।” इस दौरान पुलिसवाला कहता है कि आप लोग पुलिस के साथ सही नहीं कर रहे हैं.
मोदी सरकार के मंत्री Nitin Gadkari का विभाग सबसे पीछे, 358 योजनाओं में देरी
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यूपी सरकार (UP Government) पर हमला बोला है और पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया,”कानपुर पुलिस की एक और शर्मनाक करतूत। ककवन थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर युवती से कर रहा अभद्रता, जान से मारने का कर रहा प्रयास। रोज़ाना योगी सरकार की पुलिस की बर्बरता की घटनाएं आ रही सामने, मुख्यमंत्री मौन। मामले की हो जांच, आरोपी पुलिसकर्मी पर हो कार्रवाई।” वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) भी सरकार पर कटाक्ष करने में पीछे नहीं हैं.