ये है कार (car) जिस पर एक लाख पटाखे (one million crackers) रखकर फोड़ डाले गए, इसे ड्रोन कैमरे (drone camera) गो-प्रो कैमरे और दूसरे कैमरों से शूट किया गया. ये कार है राजस्थान के अलवर में रहने वाले यूट्यूबर अमित शर्मा (youtuber amit sharma) का.. जिसने दीवाली से पहले ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया.
वीडियो में दिख रहा है कि उन्होने कार के बाहर बहुत सारे पटाकों की लड़ियां लगा दीं. इन पटाखों को कार के ऊपर टेप के माध्यम से चिपकाया गया, गाड़ी पर पटाखे रखने के बाद क्या हो सकता है? यहीं दिखाने के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया गया. अमित ने अपने साथियों के साथ मिल कर कार के ऊपर 5 हजार से 10 हजार पटाखों वाली लड़ियां लगाईं. कार के शीशों पर पटाखे नहीं लगाए गए थे. कार को आग लगाने के लिए रिमोट का इस्तेमाल किया गया. जैसे ही पटाखे फटे बहुत तेज तक धमाकेदार आवाजें होती रहीं.
Ayodhya Diwali: दुनियाभर में मशहूर है अयोध्या की दिवाली, रंग-बिरंगी रोशनी से तैयार भगवान राम की नगरी
धमाके के बाद कार का हाल देखिए, सारे पटाखे फटने के बाद कार के शीशे सफेद नजर आ रहे थे. हालांकि कार के बोनट को खोला गया तो कोई खास नुकसान नहीं हुआ. कार की बैटरी पूरी तरह सही सलामत थी, इतना ही नहीं थोड़ी कोशिश के बाद कार चल पड़ी हालांकि ये बाद में फिर बंद हो गयी.