Viral Video: विशालकाय पेड़ (big tree) और उससे लिपटा अजगर, धीरे- धीरे नीचे से ऊपर पहुंचा अजगर अब बगल वाले पेड़ पर जाने की कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो लोगों की हैरान कर रहा है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे सामने से शूट किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो मध्य प्रदेश के जंगल में किसी सैलानी ने अपने कैमरे में कैद किया है.
ये वीडियो सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. सैलानियों के दुर्लभ दृश्य अक्सर लोगों के कौतुहल का कारण बनते हैं और ये वीडियो उनमें से एक है. दरअसल सांप को लेकर कई तरह की किवंतियां हमारे समाज में है. उनके जानलेवा डंस से हर कोई डरता है. हालांकि दुनिया में 90 फीसदी सांप विषहीन होते हैं. लेकिन डराने के लिए 10 फीसदी सांप ही काफी हैं.
Maharastra politics: मुझे बनना है महाराष्ट् का सीएम- अजित पवार