IAS Harjot kaur viral video: बिहार के महिला विकास निगम की एमडी (MD of Women Development Corporation) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वो एक कार्यक्रम में मौजूद थीं. इस दौरान एक छात्रा ने उनसे फ्री सैनिटरी पैड (Free Sanitary Paid) उपलब्ध कराए जाने को लेकर सवाल पूछा. कार्यक्रम में शामिल एक लड़की ने सवाल पूछा," सरकार बहुत कुछ दे रही है, ड्रेस और शिक्षावृत्ति दे रही है तो क्या 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती है? लड़की के सवाल पर वहां मौजूद तमाम लोगों ने तालियां बजाईं.
जवाब में महिला एव बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर बम्हरा ने कहा," ये जो लोग तालियां बजा रहे हैं. इस मांग का कोई अंत है? 20-30 रूपये की सैनिटरीपैड भी दे सकते हैं. कल जींस पैंट भी दे सकते हैं. परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? और अंत में जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में ही देना पड़ेगा, क्यों? मुफ्त में लेने की आदत क्यों हैं?
ये भी पढ़ें: Tata Tiago EV: 8.49 लाख में लॉन्च हुई ये दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें रेंज, फीचर्स समेत सारी डिटेल्स
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल के तहत 'सशक्त बेटी समृद्ध बिहार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में 9वीं और 10वीं क्लास की छात्राएं भी मौजूद थीं. इस दौरान छात्राएं महिला विकास निगम की एमडी हरजोत कौर से अपने मन के सवाल कर रही थीं.छात्रा के सवाल के जवाब में आईएएस अधिकारी हरजोत कौर ने जो जवाब दिया, अब उसको लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है.
आज तक की खबर के मुताबिक वीडियो वायरल होने के बाद सीनियर आईपीएस अफसर ने कहा, "कार्यक्रम को बहुत ही गलत और दुर्भावनापूर्ण तरीके के दर्शाया गया है. मुझे महिला अधिकारों और सशक्तिकरण के सबसे मुखर सर्मथक के रूप में जाना जाता है. कुछ शरारती तत्व मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए ऐसी ओझी हरकतें कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: Ban On PFI In India: बम बनाने से लेकर आतंकी संगठनों से सांठगांठ, जानें PFI पर बैन करने के बड़े कारण