Viral Video: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में मंगलवार रात एक महिंद्रा थार गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. दरअसल, थार के पीछे चल रही बोलरो गाड़ी ने टक्कर मार दी. इसके बाद थार चालक का संतुलन बिगड़ गया और यह रेंलिग से टकराने के बाद भयानक हादसे का शिकार हो गई. बता दें कि हादसे के दौरान थार में दो युवक और एक महिला सवार थे. तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में इलजा चल रहा है. इस भयानक हादसे के बावजूद किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई हैं. यह पूरा हादसा मौके पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया.
अपने दोस्त से मिलने के लिए अस्पताल गए थे तीनों दोस्त
थार में सवार महिला ने बताया कि हम तीनों अपने दोस्त से मिलने के लिए अस्पताल गए थे. वहीं से वापस लौटकर घर जा रहे थे. महिला ने कहा कि हमारी थार की स्पीड ज्यादा नहीं थी. गाड़ी के पीछे बोलेरो चल रही थी. उसने टक्कर मारी और फिर हमारी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया जिसके करण यह हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: FIFA WC 2022: ईरान की सड़कों पर मना अपनी टीम की हार का जश्न, जानें क्या है वजह?