सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हादसों के वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं. अमेरिका (America) के नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में समुद्र के किनारे बना एक बीच हाउस (Beach House) नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में समुद्र के किनारे बने इस बीच हाउस को धीरे-धीरे लहरों में समाते (Ceach Couse Collapse) देखा जा सकता है. इस वीडियो को देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
चौंकाने वाले इस वीडियो को केप हेटेरस नेशनल सीहोर (Cape Hatteras National Seashore) के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देख यूजर्स हैरान नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स इसे जलवायु परिवर्तन (Climate change) की झलक बता रहे हैं. सरकार से समुद्र के किनारे हो रहे निर्माण को रोकने की अपील कर रहे हैं. जिससे की भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.